hajipur news. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 18, 2025 5:35 PM

महुआ. स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशुनपुर अररा की प्रधानाध्यापिका मधुमाला कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयनित एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया, जिसमें विक्रम कुमार, कृष कुमार, सोनी कुमारी, अनिशा कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रीति कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, संजू कुमारी, रानी कुमारी सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल हैं. प्रतिभागियों को शिक्षक राहुल कुमार, मंटू कुमार, विश्वजीत कुमार, शिक्षिका रेणु कुमारी, संगीता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, निधि, अनुष्का एवं अन्य शिक्षक ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है