hajipur news. जिलास्तरीय कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा
बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के तत्वावधान में शहर के जीए इंटर विद्यालय के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन दृश्य कला द्विआयामी व त्रिआयामी, नृत्य, नाटक की प्रस्तुति तथा लोक पारंपरिक कहानी का वाचन किया गया
हाजीपुर. सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के संकल्प के साथ जिला स्तरीय कला उत्सव का समापन गुरुवार को हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के तत्वावधान में शहर के जीए इंटर विद्यालय के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन दृश्य कला द्विआयामी व त्रिआयामी, नृत्य, नाटक की प्रस्तुति तथा लोक पारंपरिक कहानी का वाचन किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. नृत्य (एकल) प्रतियोगिता में जीए इंटर विद्यालय हाजीपुर की छात्रा आरुषि कुमारी ने प्रथम, राज्य संपोषित उच्च बालिका विद्यालय हाजीपुर ने द्वितीय और उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापाकर की आशना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं दृश्य कला द्विआयामी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर चकमजाहिद महुआ की छात्रा स्नेहा कुमारी को प्रथम, आदर्श उच्च विद्यालय सराय की सिल्की कुमारी को द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय महनार की रोशनी कुमारी को तीसरा स्थान मिला. संगीत गायन समूह में प्रथम स्थान आदर्श उच्च विद्यालय सराय की अनुष्का कुमारी, शिक्षा भारती, दृष्टि दिशांत, गिरिजा कुमारी, संगीत वादन में प्रीति कुमारी और आयुषी कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर शिलाउथर) को प्रथम, दृश्य कला त्रिआयामी एकल में राजेश कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय रसलपुर) को प्रथम, आशीष कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय ददुआ पातेपुर) को द्वितीय तथा प्रीति कुमारी (प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जलालपुर) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. नाटक प्रतियोगिता में राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय हाजीपुर को प्रथम, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शीतल भकुरहर लालगंज को द्वितीय और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिसौनी प्रबोधी भगवानपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लोक पारंपरिक कहानी वाचन में उच्च विद्यालय कारताहां की छात्रा अंशु कुमारी और खुशी कुमारी को प्रथम, जीए उच्च माध्यमिक विद्यालय की विद्या कुमारी व अन्नू कुमारी को द्वितीय और पीएमश्री बीपीएसए हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुर महनार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक हुए सम्मानित
निर्णायक मंडल में विश्वजीत कुमार, पूजा कुमारी, ताराकांत सिंह, राहुल कुमार, सोनी कुमारी, उर्मिला मिश्रा, उमेश कुमार प्रसाद सिंह, संजीव कुमार शर्मा, सुधाकर कांत चक्रवर्ती, अमरेश कुमार, ललिता भारती और अर्चना कुमारी शामिल थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अमित कुमार सोलंकी, शिवम कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, जया, मधु कुमारी, कुमारी सुमन, निक्की कुमारी, अंशु प्रिया आदि का योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक और समग्र शिक्षा) संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) उत्तम प्रसाद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया. साथ ही विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. मंच संचालन शिक्षक कौसर परवेज ने किया. मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यक्रम समन्वयक खुर्शीद अख्तर, मीडिया प्रभारी जियाउल हक, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद सिंह केसरी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
