hajipur news. घटारो के कई घरों में एसटीएफ की छापेमारी
छापेमारी सबसे पहले घटारो टोला स्थित खिचड़ी प्लांट के समीप चली. उसके बाद घटारो पेट्रोल पंप के समीप उमा सिंह के घर में छापेमारी हुई
लालगंज नगर. शनिवार की दोपहर दो बजे से लगातार करताहां थाना क्षेत्र के घटारो में एसटीएफ ने कई घरों में छापेमारी की. ये छापेमारी देर रात तक चली. एसटीएफ की सूचना के बाद लालगंज सदर एसडीपीओ 02 गोपाल मंडल, थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद आदि भी छापेमारी में शामिल हुए. छापेमारी की सूचना पर कई लोग अपने घरों से भाग गये. छापेमारी सबसे पहले घटारो टोला स्थित खिचड़ी प्लांट के समीप चली. उसके बाद घटारो पेट्रोल पंप के समीप उमा सिंह के घर में छापेमारी हुई. उसके आसपास के घरों में लगातार छापेमारी चल रही है. एसएसटी ने घेराबंदी कर दी है. किसी को उस ओर आने जाने नहीं दिया जा रहा है. जांच पूरी हो जाने के बाद ही कुछ बताने की बात कही गयी है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि भारी कैश और हथियार की सूचना पर छापेमारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
