hajipur news. 11 करोड़ से सर्किट हाउस के पिछले हिस्से में बन रहा खेल भवन
यह भवन न केवल खेल गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि उभरते खिलाड़ियों के लिए एक समर्पित और सुसज्जित स्थान भी उपलब्ध करायेगा
हाजीपुर. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत जिले में 11 करोड़ रुपये से खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण किया जा रहा है. बीएसएनएल गोलंबर के पास स्थित सर्किट हाउस के पीछे वाले स्थान में जिला खेल भवन का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है. यह भवन न केवल खेल गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि उभरते खिलाड़ियों के लिए एक समर्पित और सुसज्जित स्थान भी उपलब्ध करायेगा, ताकि खिलाड़ी अब वह सभी मौसम में बाॅस्केटबाल, वालीबाल या बैडमिंटन खेल सकेंगे. इसके साथ ही सभी मौसम में योग और जिम भी कर सकेंगे. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा, सुविधा और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग ने हाल ही में मौजूदा खेल भवनों के लिए राशि स्वीकृत की है. इस राशि से आरओ वॉटर प्यूरीफायर, जनरेटर सेट, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम और साइनबोर्ड्स की स्थापना की जाएगी, जिससे खेल परिसर और अधिक सुरक्षित और उपयोगी बनेंगे. यह पहल न केवल जिला में खेल संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक, स्वास्थ्यवर्धक और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करेगी.
तीन फ्लोर का होगा खेल भवन
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल भवन तीन तल का होगा, जिसमें जिम्नेजियम, वेट लिफ्टिंग, योग हााल, कान्फ्रेंस हाल व ऑफिस होगा. इसके लिए जितनी जमीन की जरूरत है, उतनी जमीन सर्किट हाउस के पिछले हिस्से में खाली थी, इससे इस खेल भवन का लाभ अन्य खिलाड़ियों को भी मिल सकेगा, उन्हें योग, वेट लिफ्टिंग या जिम करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा.शहर का एक मात्र इंडोर स्टेडियम बदहाल
शहर के यादव चौक के पास शहर का एक मात्र इंडोर स्टेडियम है, जहां बैडमिंटन खेल की व्यवस्था हुई थी. इसकी भी स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. भवन बरसात के दिनों में चारों तरफ से टपकता है. साथ ही इसमें प्रैक्टिस कोर्ट की भी व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा लाइट भी खराब हो चुकी है. इससे जिले में बैडमिंटन समेत अन्य खेल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोई उपयुक्त कोर्ट नहीं मिल रहा और उनकी प्रतिभा धूमिल हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
