hajipur news. समन्वय बनाकर एनएच 122बी के निर्माण कार्य में गति लाएं : एसडीओ

हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य सड़क एनएच 122 बी के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा को लेकर एसडीओ कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी

By Shashi Kant Kumar | June 13, 2025 11:12 PM

महनार. शुक्रवार को हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य सड़क एनएच 122 बी के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा को लेकर एसडीओ कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. कार्यालय कक्ष में आयोजित इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता एसडीओ नीरज कुमार ने की. बैठक में उपस्थित एसडीपीओ प्रवीण कुमार, एनएच 122 बी के कार्यपालक अभियन्ता, सहायक अभियंता, वन प्रमंडल के क्षेत्रीय पदाधिकारी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सीओ, थाना अध्यक्ष आदि के साथ सड़क निर्माण की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में एसडीओ ने एनएच 122 के अभियंता को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित से समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाए. एक माह के अंदर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही जहां, जहां पुलिया बनाया गया है वहां पर बैरिकेडिंग और लाइट के साथ फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया, ताकि लोग दुर्घटना का शिकार न बने. बिजली विभाग को कहा गया कि सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को अविलंब विस्थापित करने, एनएच 122 बी के अभियंता को बाजार स्थित घरों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी करने, सीओ को भुगतान प्राप्त घरों को एनएच 122 बी से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि एनएच 122 बी का निर्माण एक माह के अंदर किया गया सके. एसडीओ ने कहा कि उक्त कार्यों को पूर्ण करने के दौरान कही भी परेशानी होती है तो इसकी सूचना उन्हें देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है