hajipur news. सोनपुर रेल ने वैशाली को चार विकेटों से किया पराजित
डॉ एचएन गुप्ता की स्मृति में हुई टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
वैशाली. वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव डॉ. एचएन गुप्ता की स्मृति में शनिवार को टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले मैच में सोनपुर रेल टीम ने वैशाली टीम को 4 विकेट से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में शिवहर टीम ने हाजीपुर टीम को शिकस्त दी.
भगवानपुर रत्ती गांव स्थित डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. एचएन गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता, त्रिभुवन राय, धीरज कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक मिथिलेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
