hajipur election news. पूर्व मंत्री भोला राय के पुत्र ने तेजस्वी की मौजूदगी में थामा राजद का दामन

raghopur election news. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश राय एवं बीस सूत्री सदस्य राकेश राज उर्फ चिंटू यादव के पार्टी में शामिल होने से राजद को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूती मिलेगी

By Shashi Kant Kumar | November 2, 2025 10:49 PM

राघोपुर. पूर्व मंत्री स्वर्गीय उदय नारायण राय उर्फ भोला के पुत्र पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं भतीजा प्रखंड के बीस सूत्री सदस्य दर्जनों कार्यकर्ता के साथ जदयू से नाता तोड़कर तेजस्वी प्रसाद यादव के मौजूदगी में घर वापसी कर राजद का दामन बीते रात्रि थाम लिया. तेजस्वी यादव ने उनका एवं जदयू छोड़कर आए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश राय एवं बीस सूत्री सदस्य राकेश राज उर्फ चिंटू यादव के पार्टी में शामिल होने से राजद को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूती मिलेगी.

raghopur election news

मालूम हो कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भोला राय के दरवाजे पर कार्यक्रम आयोजन कर लोगों से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष वोट देने की अपील की थी. बीते शनिवार को शिवनगर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव भोला राय के घर पहुंचे, वहा उनके पुत्र और भतीजा ने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू छोड़कर राजद पार्टी में शामिल हुए. सुरेश राय ने बताया कि आज हमलोग अपने समर्थकों के साथ घर वापसी कर गये. इन्होंने कहा कि चुनाव में तेजस्वी यादव को यंहा से जीताकर भेजेंगे और तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे. राघोपुर के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, सरपंच रघुनाथ राय, धर्म सिंह, रंजीत राय सुरेंद्र राय मोहन राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए.

मालूम हो कि वर्ष 1995 में पूर्व मंत्री स्वर्गीय उदय नारायण राय उर्फ भोला राय ने राघोपुर सीट लालू प्रसाद यादव के लिए छोड़ दिया था. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी राघोपुर से चुनाव जीत कर विधायक और सीएम बने. फिलहाल तेजस्वी यादव दो बार से विधायक हैं, तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है