hajipur news. प्रसव के लिए सदर अस्पताल आयी महिला का दो वर्षीय पुत्र गायब

बच्चे की पहचान छपरा जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के मुरली सरसी गांव निवासी नीतीश कुमार के 2 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है

By Shashi Kant Kumar | May 12, 2025 11:09 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में उसे समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब 2 वर्षीय मासूम बच्चा अचानक अस्पताल के डिलीवरी वार्ड के पास से गायब हो गया. परिजनों ने पूरे अस्पताल परिसर में बच्चों की काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चा का कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंची डायल 112 की पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगहालने में जुटी है. बच्चे की पहचान छपरा जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के मुरली सरसी गांव निवासी नीतीश कुमार के 2 वर्षीय पुत्र साजन कुमार बताया गया है.जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया था. नीतीश की पत्नी को सदर अस्पताल में सुबह 8 बजे भर्ती कराया गया था.

बताया गया कि दोपहर 2 बजे नीतीश की पत्नी ने बच्चे को जन्म दी. पुत्र जन्म लेने की खुशी में परिजन मिठाई खरीदने अस्पताल कैंपस से बाहर गये थे. वापस लौटने पर पता चला कि उसका दो वर्षीय पुत्र गायब था. इसके बाद लोग बच्चे की खोजबीन करने में जुट गए. बच्च का कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी. मौके पर पहुंच डायल 112 की पुलिस सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बच्चे का पता लगाने में जुटी थी. इस संबंध में डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि सदर अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि बच्चा चोरी हो गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. बच्चों की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है