hajipur news. जंदाहा में अब तक 4200 फाॅर्म का वितरण
राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को प्रखंड की पीरापुर पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया
जंदाहा. राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को प्रखंड की पीरापुर पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रैयतों से जमीन से संबंधित प्रपत्र पूर्ण विवरण के साथ प्राप्त किया गया. पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में राजस्व कर्मचारी विकास कुमार, अमरेश कुमार, अभिनंदन कुमार, अंकित कुमार, दिव्यांश कुमार, ओम भूषण कुमार, शिवम राज, अमिताभ कुमार विकास, विशाल कुमार झा, राजेश कुमार, अफजल अंसारी, एंट्री ऑपरेटर, विकास मित्र, किसान सलाहकार आदि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. राजस्व अधिकारी सौम्या द्वारा शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. वहीं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गया. शिविर में आज 200 फार्म प्राप्त किए गये. बताया गया कि इस पंचायत के तीन राजस्व ग्राम में कुल 4095 फार्म वितरण किया जाना है. जिसके विरुद्ध अब तक लगभग 4200 फार्म का वितरण किया जा चुका है. शेष फार्म का वितरण जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
