hajipur news. किसानों की मांग पर खोला गया तिरहुत तटबंध पर लगा स्लुइस गेट
लालगंज प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों ने बसंता जहानाबाद पंचायत स्थित तिरहुत तटबंध पर लगे स्लुइस गेट को खोलने की मांग की थी
लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों ने बसंता जहानाबाद पंचायत स्थित तिरहुत तटबंध पर लगे स्लुइस गेट को खोलने की मांग की थी, जिसके बाद गेट को खोल दिया गया है. किसानों ने कहा कि गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों को धान की खेती व विभिन्न प्रकार की फसलों को सिंचाई करने को लेकर एक नयी उम्मीद जगी थी. लेकिन, विभाग की ओर से स्लुइस गेट नहीं खोलने के कारण नहरों के माध्यम से खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा था. किसान अश्वनी कुमार, शंभू कुमार, बसंता जहानाबाद पंचायत के सरपंच अनिल राय, मुखिया गणेश राय, किसान जितेंद्र सिंह, राज किशोर सिंह, शेखर चौहान, अजय कुमार, विनय सिंह आदि ने बताया कि पूर्व में जब गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगता था तो, स्लुइस गेट खोल दिया जाता था. जिससे नदी का पानी नहर के माध्यम से खेतों तक पहुंचता था और खेत में लगे धान की फसल को काफी फायदा होता था. लोगों ने इस संबंध में कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल लालगंज और सहायक अभियंता अपर प्रमंडल, बाढ़ एवं जल निस्सरण हाजीपुर को पत्र भेजकर बंद स्लुइस गेट खोलने की मांग की थी. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ जनार्दन सिंह ने बताया कि किसान व स्थानीय मुखिया के आवेदन के आधार पर स्लुइस गेट को विभागीय देख रेख में खोल दिया गया है. साथ ही विभाग द्वारा नियंत्रण सीमा में ही संचालन करने का दिशा निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
