hajipur news. पर्यटकों से भरी बस से टकराने से कार सवार छह लोग जख्मी

भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती काउंटर के समीप हुई टक्कर, राजगीर से वैशाली भ्रमण पर जा रही थी कोरिया के पर्यटकों से भरी बस

By SHEKHAR SHUKLA | October 22, 2025 7:09 PM

वैशाली. हाजीपुर-मुजफ्फपुर मुख्य मार्ग के भगवानपुर रत्ती काउंटर चौक के समीप बुधवार की शाम एक पर्यटक बस कार की जोरदार टक्कर में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी और घायल सभी को इलाज के लिए सीएचसी वैशाली भेजा गया. घायलों में सहनाज नूरी (5 वर्ष), अनवरी खातून (55 वर्ष), सहिका रफेसा (14 वर्ष), मुमताज खातून (25 वर्ष) व जुबैदा खातून (70 वर्ष) सभी लोग लालगंज के रेपुरा गांव के रहने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार लालगंज के रेपुरा गांव के एक ही परिवार के लोग कार से वैशाली के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान भगवानपुर रत्ती काउंटर चौक के पास राजगीर से वैशाली आ रही कोरिया के पर्यटकों की बस व कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची वैशाली थाने की पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी वैशाली भेजा गया. जहां सभी को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि बस में सवार सभी कोरियाई पर्यटकों को सुरक्षित रूप से एक अन्य पर्यटक वाहन से वैशाली स्थित उनके होटल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है