hajipur news. सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार से लूट

बेलसर थाना क्षेत्र के झुन्नी चौक स्थित एक जेनरल स्टोर का मामला, तीन नामजद व दो अज्ञात पर केस

By SHEKHAR SHUKLA | September 21, 2025 5:52 PM

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के झुन्नी चौक स्थित एक जेनरल स्टोर पर सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की. घटना को लेकर बेलसर थाना क्षेत्र के झुन्नी चौक निवासी जेसस कुमार ने बेलसर थाने में मामला दर्ज कराया. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि कि चार से पांच बदमाशों ने सिगरेट मांगी थी. सिगरेट देने के बाद जब दुकानदार से सिगरेट का पैसा मांगा, तो बदमाशों ने दुकानदार पर पिस्टल तान कर गल्ले से तीस हजार नकद और गले से सोने की चेन निकाल ली और उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को जुटते देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गया कि दुकानदार के साथ हुई लूटपाट मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला दर्ज होने के बाद लूटपाट की घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है