hajipur news. ट्रक व कार की जोरदार टक्कर में सात लोग जख्मी

कटहरा थाना क्षेत्र के कटहरा चौक के समीप हुई घटना, मो अनु अंसारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर जिले के मनियारपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे

By Shashi Kant Kumar | June 17, 2025 10:25 PM

हाजीपुर. कटहरा थाना क्षेत्र के कटहरा चौक के समीप सोमवार की रात ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में एक ही कार सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज गया. घायलों में मोहम्मद अनु अंसारी उनकी पत्नी रुबाना खातून उनकी पुत्री अमीरा खातून, अक्सा फातमा पुत्र मोहम्मद कमर राजा, अलीशा रहमान सहित अन्य लोग शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार मो अनु अंसारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर जिले के मनियारपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव स्थित अपने ससुराल से अपने घर कार से लौट रहे थे. इसी दौरान कटहरा थाना क्षेत्र के कटहरा चौक के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है