hajipur news. पूर्व के विवाद में मारपीट में सात लोग घायल

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया, वहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है

By Abhishek shaswat | December 24, 2025 6:00 PM

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर गामा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दबंगों ने दरवाजे पर चढ़कर लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और तलवार से जमकर मारपीट की. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया. एनएमसीएच से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल घायल का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. इस मारपीट की घटना में नीतीश कुमार, मंजू देवी, बिजेस कुमार, चांदनी कुमारी, चंदन कुमार सहित कुल सात लोग घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में घायल नगर गामा निवासी फकीरा राय ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर रामजन्म राय, पप्पू राय समेत करीब 10 लोग लाठी, गड़ासा और तलवार लेकर उनके दरवाजे पर चढ़ आए और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट कर सभी को जख्मी कर दिया. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने चंदन कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले एनएमसीएच रेफर किया. एनएमसीएच में स्थिति और बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि चंदन कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है