द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण में स्काउट्स एंड गाइड्स ने सीखे समाजसेवा के गुर
भारत स्काउट एवं गाइड के जिला इकाई के तत्वावधान में स्काउट भवन में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया
हाजीपुर. भारत स्काउट एवं गाइड के जिला इकाई के तत्वावधान में स्काउट भवन में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया. इस शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सैकड़ों स्काउट्स और गाइड्स ने अनुशासित जीवन और समाज सेवा के गुर सीखे. शिविर के समापन के अवसर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सचिव विष्णु कांत झा द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण केवल एक कौशल नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है. इस दौरान प्लास्टिक उन्मूलन और जल-जीवन-हरियाली का संकल्प लिया गया. समापन समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर विशेष चर्चा हुई. प्लास्टिक वॉरियर्स टीम जिला समन्वयक निशि चंद्रवंशी ने स्काउट्स से अपील किया कि वे विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. समारोह में स्काउट मास्टर जितेश कुमार, चंदन कुमार, स्काउट लीडर रोशन कुमार, प्रिंस कुमार, गाइड कैप्टन लक्ष्मी कुमारी, जितेंद्र नाथ, सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
