hajipur news. सड़क पर गिरकर स्कूटी सवार दंपती घायल

महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव का मामला, लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 24, 2025 7:04 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में जलजमाव वाली सड़क पर गिरकर स्कूटी सवार दंपती घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर सदापुर गांव में महावीर मंदिर के समीप जलजमाव वाली सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे में स्कूटी पलट गयी. इस घटना में स्कूटी सवार दंपती घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय धर्मेंद्र तिवारी, रिंकू मिश्रा के साथ अन्य लाेगों ने बताया कि एक तो गड्ढे में तब्दील सड़क दूसरी तरफ जलजमाव के कारण अक्सर लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. इसके बावजूद न तो प्रशासनिक पदाधिकारी और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है. जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है