hajipur news. आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा में हुए क्विज में साक्षी प्रथम

विद्यालय प्रभारी अनामिका कुमारी ने प्रतिभागियों को पठन सामग्री देकर सम्मानित किया

By SHEKHAR SHUKLA | December 6, 2025 6:48 PM

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रखंड स्तरीय विज्ञान सह क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. शनिवार को राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा में एक कार्यक्रम में सफल प्रतिभागी के अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. क्विज में वर्ग आठ की छात्रा साक्षी को प्रथम स्थान मिला. विद्यालय प्रभारी अनामिका कुमारी ने उसे पठन सामग्री देकर सम्मानित किया. अन्य प्रतिभागी अंशिका, सदफ कैसर, सिमरन, शहनाज, अलीना, रौनक, मिस्वाह, आर्यन, यश निगम को भी सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक सुनील कुमार सिंह, शशि भूषण महतो, सुजीत कुमार, मो फैयाज, विकास कुमार, अजय ठाकुर, अभिषेक कुमार, राजलक्ष्मी कुमारी, सुनीता ठाकुर, संगीता कुमारी, बीवी चमन, श्वेता कुमारी, अंशु कुमारी , नीलू कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है