क्वारेंटाइन केंद्र में बुनियादी सुविधाएं नहीं

सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग के 11 पंचायतों में बनाए गये है 22 क्वारेंटाइन सेंटर- प्रखंड में तीन सौ लोगों का हुआ स्क्रीनिंग जांच-क्वारेंटाइन सेंटर पर नहीं पहुंचे हैं कोरोना से संक्रमित एक भी संदिग्ध सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र में कोराना के संदिग्ध मरीजों की संख्या 300 से ऊपर पहुंच गयी है,सभी का स्क्रीनिंग जांच […]

By Prabhat Khabar | April 3, 2020 6:11 AM

सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग के 11 पंचायतों में बनाए गये है 22 क्वारेंटाइन सेंटर- प्रखंड में तीन सौ लोगों का हुआ स्क्रीनिंग जांच-क्वारेंटाइन सेंटर पर नहीं पहुंचे हैं कोरोना से संक्रमित एक भी संदिग्ध सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र में कोराना के संदिग्ध मरीजों की संख्या 300 से ऊपर पहुंच गयी है,सभी का स्क्रीनिंग जांच पड़ताल जारी है. प्रखंड के 11 पंचायतों में कुल 22 क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. विद्यालयों में बनाए गये केंद्रों पर दो से तीन शिक्षक तैनात किए गए हैं. हालांकि इन केंद्रों पर अभी तक एक भी स्क्रीनिंग रोगी नहीं पहुंचा है. प्रखंड क्षेत्र में बाजितपुर पंचायत के महारानी कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को भी क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पांच शिक्षक तैनात हैं. जिसमें सतीश कुमार ठाकुर, मिथिलेश कुमार, राजकिशोर ठाकुर , सुधीर कुमार सिंह व अनुसेवी मो अकमल हुसैन शामिल हैं. यहां ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. शिक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि एक परिसर में एक चापाकल है, लेकिन उससे पानी नहीं निकलता है. जिसके कारण बाहर से पानी मंगवाना पड़ता है. अनुसेवी मो अकमल ने बताया कि पानी नहीं है. शौचालय की स्थिति भी अच्छी नहीं है. शौचालय के लिए स्कूल से बाहर जाने को विवश होना पड़ता है. स्थानीय समाजसेवी चंदन कुमार यादव ने प्रशासन से क्वारेंटाइन सेंटर पर अविलंब पानी एवं शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि यहां आने वाले कोरोना के मरीज को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

Next Article

Exit mobile version