hajipur news. कलेक्शन एजेंट से आठ लाख रुपये की लूट
करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी राजीव कुमार ने सदर थाना पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के समीप से शुक्रवार को दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएमएस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से पिस्टल के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिया. इधर घटना के बाद जबतक लोग जुटते बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. युवक ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस युवक के पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी.
क्या कहते है पदाधिकारी
सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के समीप युवक के साथ लूट की घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर युवक से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर युवक ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यशोदा नंद पांडेय, सदर थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
