सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट

महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव के समीप बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को मारपीट कर कर उसके पास तीन लाख नकद, गले से सोने का चेन लूट लिये. घायल को परिजनों ने महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पवन कुमार महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव का रहने वाला है.

By DEEPAK MISHRA | November 18, 2025 9:55 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव के समीप बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को मारपीट कर कर उसके पास तीन लाख नकद, गले से सोने का चेन लूट लिये. घायल को परिजनों ने महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पवन कुमार महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव का रहने वाला है. इस संबंध में पवन कुमार ने महुआ थाने में एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र के परसौनिया गुदरी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र है. सोमवार की सुबह बाइक से सीएसपी केंद्र जाने के लिए बाइक से निकला था. इसी दौरान घर के समीप ही पहले से घात लगाये सुजीत कुमार सिंह समेत चार लोगों ने बाइक रोक दिया. जबतक पवन कुछ समझ पता बदमाशों ने बाइक की डिक्की में रखे तीन लाख रुपये, गले से सोने का चेन लूट लिया. विरोध करने पर बदमाश पवन के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. पति के साथ मारपीट होते देख बचाने आयी उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र भी लूट लिया. सीएसपी संचालक के साथ मारपीट होते देख आसपास के लोगों को जुटते देख सभी लोग फरार हो गए. इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट हुई है. लूटपाट का आरोप निराधार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है