असामाजिक तत्वों ने मुर्गी फार्म में लगायी आग

जापाकर थाना क्षेत्र के पचई जगदीश वार्ड नंबर 6 में सोमवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मुर्गी फार्म में आग लगा दी. इससे पूरा मुर्गी फार्म जलकर राख हो गया. मुर्गी फार्म के संचालक अविनाश कुमार राय ने बताया कि पहले भी असामाजिक तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था

By DEEPAK MISHRA | December 9, 2025 9:50 PM

राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र के पचई जगदीश वार्ड नंबर 6 में सोमवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मुर्गी फार्म में आग लगा दी. इससे पूरा मुर्गी फार्म जलकर राख हो गया. मुर्गी फार्म के संचालक अविनाश कुमार राय ने बताया कि पहले भी असामाजिक तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसको लेकर राजापाकर थाने में आवेदन भी दिया गया, लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इसी रंजिश में सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने फिर से घटना को अंजाम देते हुए मेरे मुर्गी फार्म में आग लगा दिया. जब तक लोग पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक पूरा फॉर्म जल कर राख हो गया. साथ ही मुर्गी फार्म में रखें लगभग तीन हजार पांच सौ मुर्गी भी जल कर मर गई. जिसमें लाखो रूपये के नुकसान का अनुमान है. जिसको लेकर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए राजापाकर थाने में आवेदन दिया गया है. जिससे उक्त नामित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है