शीतलहर को लेकर जिले के सभी विभाग अलर्ट

शीतलहर से बचाव के उपायों पर को लेकर जिला सभागार में समीक्षा बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने एवं जनहित में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया.

By DEEPAK MISHRA | December 9, 2025 9:57 PM

हाजीपुर. शीतलहर से बचाव के उपायों पर को लेकर जिला सभागार में समीक्षा बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने एवं जनहित में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्व चेतावनियों के आलोक में सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न शीतलहर की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि आमजन सतर्क रह सकें और आवश्यक सावधानियां अपना सकें. रैन बसेरा संबंधी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीएम ने प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन कार्य तथा कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी रैन बसेरों का स्थल सत्यापन कर आवश्यक सुविधाएं जैसे कंबल, साफ-सफाई, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही रैन बसेरों के स्थानों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जरूरतमंद लोगों को वहाँ तक पहुंचाने की व्यवस्था करने पर बल दिया गया. जन-जागरूकता के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों और चौक-चौराहों पर शीतलहर से बचाव संबंधी सूचना वाले होर्डिंग एवं पोस्टर लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, दवाइयाँ, कंबल, हीटर आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. ठंड से होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी, डायरिया, हाइपोथर्मिया आदि से बचाव के लिए जन-जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अधिक ठंड से प्रभावित वृद्धों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध कराकर ससमय वितरण किया जायेगा. पशुपालन विभाग को पशुओं की सुरक्षा विशेष एहतियात बरतने, पशुधन के लिए आवश्यक 36 प्रकार की दवाओं – एंटीबायोटिक्स, विटामिन, एंटी-कोल्ड एवं एफएमडी वैक्सीन उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया. विद्युत विभाग को ठंड के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, फील्ड में विशेष सर्वे कर खराबियों का तत्काल निवारण करने के निर्देश दिए गए. परिवहन विभाग को जिले के सभी ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित कर वहाँ रिफ्लेक्टर एवं संकेतक लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएँ कम की जा सकें.कृषि विभाग को पाला से फसल क्षति को रोकने के लिए किसान सलाहकार एवं समन्वयक गांव-गांव जाकर किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को आवश्यक बचाव उपायों की जानकारी देने के लिए कहा गया.डीएम ने सभी विभागों से कहा कि शीतलहर की स्थिति में जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभाग अपनी तैयारी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें.बैठक में अपर समाहर्ता आपदा, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय, सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है