बिदुपुर सिक्सलेन पुल का सीएम ने किया निरीक्षण
कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल का मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी व आला अधिकारियों के साथ पाया नंबर 51 के निकट पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाये.
राघोपुर. कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल का मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी व आला अधिकारियों के साथ पाया नंबर 51 के निकट पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाये. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार पटना के लिए निकल गये. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को जल्द से जल्द बिदुपुर तक सिक्सलेन पुल चालू करने का निर्देश दिया. फिलहाल कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन पुल को राघोपुर तक चालू कर दिया गया है. बाकी बचा निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मार्च 2026 में तक बिदुपुर तक पुल शुरू किए जाने की उम्मीद है. सिक्स लेन पुल बिदुपुर तक शुरू किए जाने के बाद गांधी सेतु पर दबाव कम होगा. मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई 2024 को किया था सिक्स लेन पुल का उद्घाटन मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन पुल के प्रथम चरण में एनएच 31 से राघोपुर तक 4.57 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद राघोपुर के लोगों के लिए पटना आना-जाना और पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है. पुल के चालू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एक मजबूत वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो गया. पांच हजार करोड़ की लागत से बना सिक्सलेन पुल करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल गंगा नदी पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर को जोड़ता है. इसका शिलान्यास 31 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. यह पुल कुल 22.76 किलोमीटर लंबा है, जिसमें गंगा नदी पर 9.76 किलोमीटर और पहुंच पथ की लंबाई 13 किलोमीटर है. इस पुल की विशेषता इसका एक्स्ट्रा डोज्ड केबल स्टे डिजाइन है. इसमें केबल्स को सीधे टावर से जोड़ने के बजाय डेक के नीचे एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक जोड़ने की तकनीक अपनायी गयी है. यह तकनीक देश के कुछ ही पुलों में उपयोग की गयी है. राघोपुर तक पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. बिदुपुर तक 2026 में पुल चालू होने की उम्मीद है. तीन हजार करोड़ लोन व दो हजार करोड़ लगा है बिहार सरकार का 19 किलोमीटर इस लंबे पुल में करीब 9.76 किलोमीटर हिस्सा गंगा नदी पर एक्स्ट्रा डोजड केवल स्टे ब्रिज है. इसकी चौड़ाई 32 मीटर है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के अनुरूप डिजाइन किया गया है. पुल निर्माण एशियन डेवलपमेंट बैंक से करीब 3000 करोड रुपए लोन व बिहार सरकार द्वारा 2000 करोड रुपए राशि खर्च की जा रही है. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पत्र विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा सहित विभाग के अधिकारी एवं पुल निर्माण कार्य एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
