नशाखुरानों ने चार लोगों को बनाया अपना शिकार

हाजीपुर स्टेशन परिसर के बाहर में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को अपना शिकार बनाकर उनका सामान लेकर फरार हो गया. स्टेशन के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा देख स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

By DEEPAK MISHRA | December 9, 2025 9:54 PM

हाजीपुर. हाजीपुर स्टेशन परिसर के बाहर में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को अपना शिकार बनाकर उनका सामान लेकर फरार हो गया. स्टेशन के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा देख स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी 65 वर्षीय राधिका देवी, भगवान भगत के 45 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश भगत, जयप्रकाश भगत की पत्नी सीता देवी, 30 वर्षीय गीता देवी बताई गई है. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत घायल संगीता कुमारी ने बताया कि हमलोग सभी पटना घूमने गए थे. पटना से बस पकड़ कर के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर चाय पीने के लिए गए थे. स्टेशन के बाहर चाय पीने के दौरान नशाखुरानी गिरोह ने उनके चाय में नशीले पदार्थ मिलाकर पिला दिया दिया. जिसके बाद अचानक सभी एक के बाद एक चाय पीने के बाद बेहोश हो गए. सभी के बेहोशी होते ही गिरोह के सदस्यों ने उनका सामान लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है