hajipur news. आरपीएस कॉलेज के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

महनार के राम प्रसाद सिंह महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 14, 2025 6:20 PM

महनार. महनार के राम प्रसाद सिंह महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो अमित कुमार ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई. इसके बाद महाविद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान से पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का संदेश देती रही. यात्रा में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया. प्राचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर है. यह दिन हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को और सशक्त बनाते हैं. कार्यक्रम में प्रो टिंकू कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ सावन कुमार, प्रो बेनाम कुमार, प्रो रितेश कुमार, डॉ ययुधा परिहार, डॉ स्मृति अन्नू, डॉ अरविंद कुमार, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, डॉ राजेश्वर पांडेय, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ राजकुमार सहनी समेत शिक्षकेत्तर वर्ग से सतीश कुमार, सोनल गौरव, विकास कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, गोपी कृष्ण, राकेश कुमार, रौशन कुमार सिंह, सुशील कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, छोटू कुमार सिंह और गंटू कुमार मौजूद रहे. छात्र-छात्राओं में खुशबू, पूजा, रोहित, अंजनी, यशवंत आदि ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की. तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है