hajipur news. यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ा

गिरफ्तार चोर महनार थाना क्षेत्र के गोरीगामा गांव निवासी राम बक्शीश का 24 वर्षीय पुत्र सुनील सहनी है

By Shashi Kant Kumar | May 6, 2025 11:12 PM

हाजीपुर. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार के नेतृत्व में प्लेटफाॅर्म एक से यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चोर महनार थाना क्षेत्र के गोरीगामा गांव निवासी राम बक्शीश का 24 वर्षीय पुत्र सुनील सहनी बताया गया है. साकेत कुमार ने बताया कि यात्री सुरक्षा एवं यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम हेतु ड्यूटी में तैनात नरसिंह यादव, पवन कुमार, मृत्युंजय कुमार, अपूर्व सुमन एवं शिशुपाल कुमार के द्वारा अपराधी गतिविधि निगरानी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक से एक यात्री का मोबाइल चोरी करके भागने के क्रम में सुनील सहनी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से यात्री का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. मोबाइल के संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. गिरफ्तार चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है