hajipur news. बारिश की वजह से जलमग्न हुईं सड़कें

बारिश के कारण गांधी चौक, थाना चौक, अनुमंडल द्वार, पातेपुर रोड कॉर्नर आदि के साथ ही अन्य जगहों पर जलजमाव हो गया है

By GOPAL KUMAR ROY | October 31, 2025 5:30 PM

महुआ. महुआ में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बाजार की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं, जिससे राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. बेमौसम बारिश के कारण गांधी चौक, थाना चौक, अनुमंडल द्वार, पातेपुर रोड कॉर्नर, सेंट्रल बैंक, गुदरी बाजार, महावीर मंदिर के साथ ही अन्य जगहों पर जलजमाव होने से राहगीरों को आने जाने में परेशानी होने लगी है. वही सड़कों पर जल जमाव से बड़ी वाहनों के आवाजाही के दौरान कीचड़ से व्यवसायियों को भी परेशान देखा जा रहा है. बारिश के कारण बाजार की सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण व्यवसायियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रति रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है