hajipur news. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आरएन कॉलेज ने किया शानदार प्रदर्शन

नारा लेखन प्रतियोगिता में अनुराग यादव, शिवम कुमार और प्रिया कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया

By Shashi Kant Kumar | June 26, 2025 10:55 PM

हाजीपुर. आरएन कॉलेज हाजीपुर में विश्व नशा निरोधक दिवस पर नारा लेखन, संभाषण, गायन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं सहित विविध कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राएं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए. जहां उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्रों ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे प्राचार्य प्रो रवि कुमार सिन्हा तथा एनएसएस समन्वयक कुमार देवेश का प्रेरणादायक मार्गदर्शन रहा.

प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने नशा उन्मूलन जैसे गंभीर सामाजिक विषय पर अपनी रचनात्मकता, विचारशीलता और कलात्मकता का परिचय दिया. यह आयोजन केवल पुरस्कारों तक सीमित नहीं था, बल्कि युवा पीढ़ी को जागरूक करने की दिशा में एक सार्थक पहल भी सिद्ध हुआ. इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से प्रोफेसर सुमन सिन्हा, भौतिकी विभाग से डॉ रवि कुमार पाठक, उर्दू विभाग से डॉ तलत परवीन, इतिहास विभाग से डॉ अमीय आनंद तथा डॉ अमृता कुमारी ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया और उनकी सफलता पर बधाई दी.

इन्हें मिला पुरस्कार

नारा लेखन प्रतियोगिता में अनुराग यादव, शिवम कुमार और प्रिया कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में सलोनी प्रिया, मुरारी कुमार पांडे और नीतीश कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय, चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रीति राज, रुचिका कुमारी और प्रिंसी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. गायन प्रतियोगिता में सलोनी कुमारी और सावित्री कुमारी को प्रथम व द्वितीय तथा गौरी कुमारी व सुप्रिया जायसवाल को तृतीय घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है