hajipur news. रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन

महुआ प्रखंड की शेरपुर मानिकपुर पंचायत में आयोजित दो दिवसीय बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 24, 2025 7:00 PM

महुआ. महुआ प्रखंड की शेरपुर मानिकपुर पंचायत में आयोजित दो दिवसीय बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव सह जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंदिर के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया. इस दौरान पूजा अर्चना भी की. उक्त पंचायत के परमानंदपुर पहुंचे पूर्व मंत्री ने गणिनाथ पूजा सह जयंती में शामिल होने के दौरान मंदिर सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया. इस मौके पर पार्टी नेता पारसनाथ गुप्ता के नेतृत्व में पूजा समिति द्वारा पूर्व मंत्री को बुके भेंट कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन, प्रकाश कुमार चंदन, लालदेव साह, प्रमोद पासवान, मनीष पासवान, बबलू पासवान, मनोज पासवान, महेश ठाकुर, मनीष कुमार सिंह, विपिन यादव, गौरीशंकर पासवान, आनंद चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है