hajipur news. महनार में राजद प्रत्याशी ने की महागठबंधन को वोट देने की अपील
महनार विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी इ रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को जंदाहा प्रखंड की सलहा एवं लोमा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया
जंदाहा. महनार विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी इ रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को जंदाहा प्रखंड की सलहा एवं लोमा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया. उन्होंने घर-घर पहुंचकर लोगों का हालचाल लिया और क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विचार साझा किया. इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि छह नवंबर को मतदान कर महागठबंधन को मजबूत बनाएं. जनसंपर्क के दौरान ई रविन्द्र सिंह ने कहा कि जनता का विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. महनार की जनता ने जो स्नेह और समर्थन दिया है, वही मुझे लगातार सेवा के लिए प्रेरित करता है. हम सब मिलकर महनार को विकास की नई दिशा देंगे. इस जनसंपर्क अभियान में अमन सिंह, मोहन दास, प्रेमांशु सिंह, गौरव सिंह, विपिन सिंह, सुरेंद्र साह, निलेश सिंह, बिरजू सहनी, शिवचंद्र चौधरी, रत्नेश यादव, अजित पासवान, सूर्य, मदनजीत, संजीत, अंशु, राजीव समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
