hajipur news. राजद का आरोप – स्ट्रांग रूम में बंद थे कैमरे, डीएम ने नकारा

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हाजीपुर के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद दिखाया जा रहा है

By Shashi Kant Kumar | November 8, 2025 10:33 PM

हाजीपुर. जिले में प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया गुरुवार के दिन समाप्त हो गयी. अब 14 नवंबर को मतदान की तिथि निश्चित की गयी है. लेकिन इस सबके बीच हड़कंप की स्थिति हो गयी. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हाजीपुर के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद दिखाया जा रहा है और इसी दौरान एक पिकअप वैन आगे बढ़ती दिख रही है. यह वीडियो स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों के मौजूद प्रतिनिधियों के द्वारा बनाया गया है. वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. जिसके बाद डीएम ने बताया कि कोई सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं हुआ था, एक टीवी स्क्रीन ऑफ हुआ था, वहीं उस सीसीटीवी कैमरा से लिंक किया हुआ दूसरा टीवी चल रहा था. मालूम हो कि राजद द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में वीडियो बनाने वाला शख्स बता रहा है कि देर रात में थोड़ी देर के लिए सीसीटीवी बंद हो रहा है और इस दौरान स्ट्रांग रूम के अंदर कुछ गाड़ियां इधर से उधर जाती दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के जारी होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. डीएम- एसपी के साथ ही तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला हाजीपुर स्ट्रांग रूम पहुंचा. स्ट्रांग रूम के अंदर पूरे मामले की जांच की गयी. खबर के बाद जिस विधानसभा क्षेत्र के सीसीटीवी स्क्रीन को बंद दिखाया गया था यानी की महनार विधानसभा के राजद प्रत्याशी ई. रबिंद्र सिंह भागे भागे स्ट्रांग रूम के पास पहुंचे. इनके साथ ही वैशाली विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अजय कुशवाहा, महुआ के राजद प्रत्याशी डा मुकेश रौशन, लालगंज की राजद प्रत्याशी की मां और पूर्व विधायक अनु शुक्ला भी आरएन कालेज के पास पहुंचे. वहीं इस मामले में डीएम द्वारा बताया गया कि शनिवार को राजद के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक विडियो शेयर कर पोस्ट मे लिखा गया है कि वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधान सभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. मध्य रात्रि पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है. उपरोक्त मामले की जांच वरीय पदाधिकारियों से करायी गयी. जांचोपरांत यह पाया गया कि ब्रजगृह की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी फुटेज के फीड का डिसप्ले दो जगह पर लगाया गया है. एक नियंत्रण कक्ष में एवं दूसरा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अवलोकन हेतु बने स्थल पर. नियंत्रण कक्ष में लगे टीवी डिसप्ले लगातार चलता रहा तथा राजनैतिक दलों के अवलोकन हेतु बने स्थल पर पांच विधान सभा में से एक विधान सभा 129 महनार विधान सभा का टीवी डिसप्ले स्क्रीन आटो टाइम आउट होने के कारण कुछ देर बंद रहा, जिसे शीघ्र ही चालू करा दिया गया. इसके साथ ही अन्य विधान सभा का टीवी बिना किसी व्यवधान के लगातार चालू रहा. वही महनार विधान सभा का कंट्रोल रूम में अवस्थित डिसप्ले बिना व्यवधान चालू रहा. डीएम द्वारा बताया गया कि एक पिकअप गाड़ी के प्रवेश करने एवं निकलने के संदर्भ का जांचोपरांत पता चला कि मध्य रात्रि में बज्रगृह सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों का सामान (बेडिंग वगैरह) लेकर कालेज परिसर में प्रवेश कर 15 मिनट के अंदर गाड़ी वापस चली गयी. मालूम हो कि स्ट्रांग रूम में तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बिना किसी व्यवधान के भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत कार्यरत है. वाहन के प्रवेश एवं निकास के संबंध में कालेज परिसर के मेन गेट पर स्थित सुरक्षा कर्मी के द्वारा गार्ड पंजी में प्रविष्टि दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि वीडियो बाहर भेजने वाले लालगंज विधान सभा के राजद प्रत्याशी के प्रतिनिधि कुन्दन कुमार के द्वारा भी किया गया है. अतः वह पोस्ट और आरोप तथ्यहीन और भ्रामक है, इसका खंडन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है