hajipur news. बिहार में जंगल राज की वापसी अच्छी नहीं : अमित शाह

शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम (कचहरी मैदान) में शनिवार को एनडीए की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सके

By Shashi Kant Kumar | November 1, 2025 10:31 PM

हाजीपुर. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम (कचहरी मैदान) में शनिवार को एनडीए की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सके, जिसके बाद हाजीपुर के कचहरी मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया. हाजीपुर, लालगंज और राघोपुर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम आयोजित था. सभा को संंबोधित करते हुए कहा अमित शाह ने महुआ के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव में स्थित देवी शक्तिपीठ, बाबा पातेश्वर नाथ मंदिर, बाबा हरिहर नाथ मंदिर और हाजीपुर रामचौरा मंदिर को प्रणाम किया. इन्होंने कहा कि हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की कर्मस्थली रहा है. रामविलास जी ने पूरा जीवन इस देश के गरीब, पिछड़े और विशेषकर दलितों के उत्कर्ष के लिए बहुत काम किया है. मनपूर्वक रामविलास जी के काम को कार्यान्जलि देकर उनको प्रणाम करता हूं. इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने काफी प्रयास के बीस साल में कानून और व्यवस्था कायम किया है. बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को चुनने जा रही है. नरेंद्र मोदी और नीतीश की जोड़ी को चुनने जा रही है. इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के लोग चुनावी फायदा के लिए बाबासाहेब आंबेडकर का नाम लेकर वोट लेना चाहते है. आंबेडकर जी अपमान किसी ने किया है तो कांग्रेस पार्टी ने किया. इन्होंने पूछा कि क्या बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठियों को मत देने का अधिकार होना चाहिए. सब का जबाव एक ही होगा नहीं. इन्होंने कहा कि हम देश ओर बिहार से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर बिहार और देश से बाहर निकालेंगे. बिहार में जंगल राज की वापसी अच्छी नहीं है. बिहार के विकास के लिए एक बार फिर से आम नीतीश और मोदी जो की अपना आशीर्वाद दीजिये. बिहार में एनडीए की का सरकार बनायें. इसके पूर्व सभा के लिये भव्य पंडाल बनाया गया था. पंडाल में लोगों के बैठने के लिए काफी संख्या में कुर्सी लगायी गयी थी. अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस दिखी. कचहरी मैदान के चोरों ओर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. मेन गेट के समीप मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे. सुरक्षा को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान हर एक आने-जाने वाले शख्स पर नजर रख रही थी. मैदान में बारिश के कारण कीचड़ हो गया था. बाद में खराब मौसम के कारण एनडीए की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो नहीं पहुंच सके. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह, सतीश राय और लालगंज विधायक सह प्रत्याशी संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है