hajpur news. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जन संवाद किया

By Shashi Kant Kumar | September 28, 2025 10:59 PM

हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जन संवाद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू कुशवाहा और संचालन मनोज राय ने किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया ने कहा कि आज की सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. इन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने से रोकने का लाख प्रयास भाजपा करें, उनके नेतृत्व में दवाई कमाई सिंचाई सुनवाई और कारवाई करने वाले की सरकार बनेगी. इन्होंने सभी छात्र, शिक्षक, किसान और महिला आंदोलनकारियों पर लाठी चलाने वाली डबल इंजन की सरकार को बदलना तय है. इस अवसर पर महुआ विधायक डा मुकेश रौशन ने सभा में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पर पिछले 25 साल से भाजपा कुंडली मारकर बैठी है और हाजीपुर के नागरिकों के मूलभूत सुरक्षा सुविधा देने में नाकाम रहने वालों को हाजीपुर से उखाड़ फेंकना है. इन्होंने नौजवानों को रोजी रोजगार के लिए बिहार में तेजस्वी की सरकार बनाने के लिए आह्वान किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करने वालों में रवि कुमार चौरसिया, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह, इंजीनियर सुनील कुमार सिंह, त्रिभुवन राय, शिव शंकर राय, पूर्व भीम आर्मी के जिला प्रमुख आशुतोष कुमार, आमोद राम, अमरेश पासवान, आदित्य कुशवाहा, विशंभर कुशवाहा, नौशाद आलम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है