Hajipur News : अग्निपीड़ित के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण

लालगंज थाना क्षेत्र की युसूफपुर पंचायत के पीरापुर महादलित टोला में अगलगी की घटना में 14 घर जलकर राख हो गये थे. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ललन प्रसाद साहु ने अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 8, 2025 6:38 PM

लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र की युसूफपुर पंचायत के पीरापुर महादलित टोला में बीते मंगलवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में 14 घर जलकर राख हो गये थे. अगलगी के शिकार परिवारों के बीच इस भीषण गर्मी में विकट समस्या आ गयी है. अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ललन प्रसाद साहु ने पीरापुर गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार के मिलकर उनका हाल जाना तथा अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने अन्य लोगाें से भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की. इस दौरान रमन राय, सररिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना राय, भिखारी दास, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है