आरडीडी ने रेफरल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
प्रखंड क्षेत्र के लालगंज रेफरल अस्पताल में गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक ने औचक निरीक्षण किया. मौके पर आरडीडी डॉ अजय कुमार ने अस्पताल में मौजूद सभी चिकित्सकों के कक्ष में जाकर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली.
लालगंज. प्रखंड क्षेत्र के लालगंज रेफरल अस्पताल में गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक ने औचक निरीक्षण किया. मौके पर आरडीडी डॉ अजय कुमार ने अस्पताल में मौजूद सभी चिकित्सकों के कक्ष में जाकर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली. इसके साथ ही इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचे मरीजों से भी सीधे बात कर उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया. निरीक्षण के दौरान आरडीडी ने अस्पताल के विभिन्न कर्मचारियों को बुलाकर साफ-सफाई, दवा वितरण,ओपीडी सेवाओं और मरीजों के साथ व्यवहार और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा किया. इन्होंने मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये. निरीक्षण के उपरांत इन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरडीडी ने कहा कि रेफरल अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया है. हालांकि, कुछ छोटी-मोटी कमियां सामने आई हैं. जिन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गये हैं. ताकि मरीजों को और बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ नवीन कुमार ने कहा कि आरडीडी द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा. इन्होंने भरोसा दिलाया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव इलाज के प्रयास व्यवहार कुशलता के साथ किए जायेंगे. इस अवसर पर डॉ मुकेश पंकज, डॉ संजय कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ कुमारी रुही, डॉ अंजलि कुमारी समेत कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
