hajipur news. एसडीओ तक शिकायत, लेकिन कार्ड बनने के सात माह बाद भी नहीं मिला राशन

सोहरथी पंचायत के विनीत साह ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, कार्ड बनकर मिल भी गया, लेकिन पॉश मशीन में डाटा अपलोड नहीं होने के कारण सात माह बाद भी नहीं मिला राशन

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 6, 2025 6:20 PM

हाजीपुर. जिले के जंदाहा प्रखंड का एक गरीब परिवार राशन के लिए दर-दर की ठोकरे खाता फिर रहा है. इसके बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है. परिवार को 7 माह पूर्व राशन का निर्गत किया गया, लेकिन अब तक पॉश मशीन पर डाटा अपलोड नहीं होने के कारण परिवार को राशन से वंचित होना पड़ रहा है. सोहरथी पंचायत के यदुनंदनपुर गांव के विनीत साह अपनी पत्नी सुशीला देवी के नाम से नया राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था. जनवरी में प्रथम सप्ताह में राशन कार्ड बनकर मिल भी गया. लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी कार्ड का डाटा डीलर के पास उपलब्ध पॉश मशीन पर नहीं चढ़ सका है. जिस कारण से उन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा है.

लाभुक ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर वह एमओ और एसडीओ कार्यालय गये थे. लेकिन वहां बताया गया कि यह काम स्थानीय स्तर पर नहीं होता है. विभाग की सॉफ्टवेयर देखने वाली कंपनी के प्रतिनिधि डाटा को पॉश मशीन पर अपलोड करते हैं. इस संबंध में लाभुक ने एमओ को आवेदन दिया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी डाटा अपलोड नहीं हो सका है.

क्या कहते है पदाधिकारी

नये राशन कार्ड का डाटा पॉश मशीन पर अपलोड करने का काम प्रखंड स्तर के कार्यालय से नहीं हाेता है. कार्डधारी की ओर से आवेदन दिया गया था. आवेदन को जिला कार्यालय भेज दिया गया है.

आदिति भारती, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जंदाहा B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है