hajipur news. भीम आर्मी के जिला संरक्षक बने रामरूप

जिले में सामाजिक न्याय और वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई को धार देने के उद्देश्य से भीम आर्मी ने जिला स्तर पर संगठन का विस्तार किया है

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 20, 2025 7:27 PM

लालगंज. जिले में सामाजिक न्याय और वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई को धार देने के उद्देश्य से भीम आर्मी ने जिला स्तर पर संगठन का विस्तार किया है. लालगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर निवासी रामरूप पासवान को जिला संरक्षक मनोनीत किया गया है. भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति पासवान के निर्देश पर संगठन के वैशाली जिला प्रभारी विकास कुमार ने इनका मनोनयन किया है. जिसकी औपचारिक घोषणा करते हुए उन्होंने मनोनयन पत्र सौंपा. इनके मनोनयन से लालगंज प्रखंड क्षेत्र समेत जिले के संगठन कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इनके अनुभव का फायदा संगठन को मिलेगा. मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव शिवशंकर देशमुख, राजद के लालगंज प्रखंड अध्यक्ष पवनदेव यादव आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है