hajipur news. महनार में बारिश से जल निकासी व्यवस्था पर उठा सवाल
बारिश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक के आसपास सड़क पर लगभग एक फीट तक पानी भर गया
महनार. बुधवार की सुबह से शुरू हुई वर्षा से नगर परिषद महनार की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये. दिनभर हुई बारिश के कारण महनार बाजार क्षेत्र का मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक के आसपास सड़क पर लगभग एक फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. जबकि मध्य विद्यालय महनार बालक का पूरा परिसर पानी से भरकर झील में बदल गया. विद्यालय आने वाले सैकड़ों बच्चे और शिक्षकों को पानी और कीचड़ से होकर विद्यालय आना पड़ता है. विद्यालय के शिक्षक बताते हैं कि बारिश के बाद यह स्थिति बार-बार बनती है, लेकिन जल निकासी की ठोस व्यवस्था अब तक नहीं किया गया है. नगर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी हालात चिंताजनक बनी हुई है. बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि हल्की वर्षा में ही नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है और कई घंटे तक सड़क पर ही रहती है, जिससे कारण कारोबार पर असर पड़ता है. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जमा पानी से मरीजों और उनके परिजनों को दिक्कत होती है. नगर के अन्य वार्डों, गलियों और मुहल्लों में भी जल जमाव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था वर्षों से उपेक्षित है. मुख्य नालियों की सफाई और मरम्मत समय पर नहीं किया जाता है जिसके कारण हल्की सी बारिश में सड़क पर पानी जम जाती है.जिसको लेकर बार बार नगर परिषद को शिकायत की जाती है लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
