प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रमाशंकर शास्त्री की मनायी गयी जयंती

लालगंज नगर. अखिल भारतीय धर्मसंघ के सभा भवन में गीता ज्ञान महोत्सव एवं धर्मसंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रमाशंकर शास्त्री की जयंती मनायी गयी.

By SHEKHAR SHUKLA | December 1, 2025 9:14 PM

लालगंज

नगर

. अखिल भारतीय धर्मसंघ के सभा भवन में गीता ज्ञान महोत्सव एवं धर्मसंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रमाशंकर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस दौरान रुद्राभिषेक, प्रवचन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और अपने विचार व्यक्त किये. शिक्षाविद कपिलदेव सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान गीता ज्ञान महोत्सव में अखिल भारतीय धर्मसंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रमाशंकर शास्त्री ने कहा कि आज से 5162 वर्ष पहले कुरुक्षेत्र के लड़ाई के मैदान में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को निमित बनाकर मानव के कल्याण के लिए गीता का उपदेश किया. जो किसी के जीवन जीने का आदर्श साधन साधन माना जाता है. यह पवित्र ग्रंथ निष्काम कर्म, मन पर नियंत्रण, आत्म ज्ञान, आनंद और शांति की शिक्षा देकर किसी भी समस्या के लिए सभी समाधान प्रदान करता है. गीता व्यक्ति को अपने कर्म को पूरी निष्ठा और समर्पण से करने की शिक्षा देता है. इसलिए किसी को अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि उसके फलों पर. इससे हम बिना आसक्ति के कर्म कर सकते हैं. गीता का ज्ञान हमें मन पर नियंत्रण, जीवन के उतार चढ़ाव के बीच संभाव बनाए रखने और भौतिकवाद के बुराइयों से दूर रहने में मदद करता है. इस मौके पर प्रो विनय कुमार सिंह, हरि नारायण तिवारी, मोनू तिवारी, भरत प्रसाद सिंह, अवधेश सिंह, मुंशी भगत, अनिकेत कुमार, सच्चिदानंद सिंह, द्वारिका प्रसाद सिंह, राहुल कुमार, जीतू सिंह , प्रणव तिवारी, जानकी देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है