hajipur news. समन्वय स्थापित कर लाभुकों को दें योजनाओं का लाभ :एसडीओ

महनार अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडलस्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Shashi Kant Kumar | April 25, 2025 11:23 PM

महनार. महनार अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडलस्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. महनार एसडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महनार अनुमंडल के सभी प्रखंड देसरी, सहदेई बुजुर्ग एवं महनार के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीओ ने सभी विभागों की ओर से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसके कार्यान्वयन की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान एसडीओ ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर लाभुकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि योजनाओं के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सही लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है