hajipur news. मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

नगर थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर घात लगाये बदमाश ने अधेड़ को सीने में मारी गोली

By Shashi Kant Kumar | May 3, 2025 10:47 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास बदमाशों ने नमाज पढ़कर निकले एक प्रोपर्टी डीलर अधेड़ को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस मौके से एक खोखा बरामद किया है.जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला निवासी स्व मो कलामुद्दीन अंसारी के 55 वर्षीय पुत्र मो सबीर आलम मगरीव का नमाज पढ़ने के लिए थाना चौक के पास स्थित मस्जिद में गया था. बताया गया कि मस्जिद से नमाज पढ़ कर जैसे ही बाहर निकला ही था कि नगर थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर घात लगाकर बैठे बेखौफ बदमाश ने काफी करीब से सीने में गोली मार कर फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से रेफर के बाद परिजन उसे जौहरी बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरु कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

आक्रोशित लोगों ने त्रिमूर्ति चौक के पास जाम की सड़क

शहर के सबसे व्यस्तम इलाका घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर के त्रिमूर्ति चौक के पास सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने एक ई-रिक्शा को भी पलट दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, हेड क्वार्टर डीएसपी अबू जफर इमाम के साथ टाउन थाना, सदर थाना, गंगाब्रिज तथा औद्योगिक थाना की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. लोगों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारी ने पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल को बुलाकर घटना स्थल के साथ त्रिमूर्ति चौक के पास तैनात कर दिया.

सदर अस्पताल पहुंचे डीएम-एसपी ने की पूछताछ

घटना के बाद लोगों के आक्रोश के देखते हुए डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से आवश्यक पूछताछ की तथा हेड क्वार्टर डीएसपी एवं नगर थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने तथा आरोपितों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के जरिय सजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद भी लोग आरोपितों की गिरफ्तारी के मांग करते हुए सड़क जाम कर डटे थे. खबर लिखे जाने तक डीएम एसपी भी सदर अस्पताल में डटे थे.

सीसीटीवी में कैद हुई अपराधी की तस्वीर

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी में गाेली मारकर भागते बदमाश की तस्वीर कैद हाे गयी. इस संबंध में एसपी ने बताया कि नगर थाना के पास एक अधेड़ को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक प्रोपर्टी डीलर का काम करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है