hajipur news. चापाकल खराब होने से छात्र-छात्राओं को हो रही पेयजल की समस्या

रुसूलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रूसूलपुर कोरी गांव में एकमात्र पीने के पानी का स्रोत चापाकल पिछले तीन-चार माह से खराब पड़ा हुआ है

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 20, 2025 7:41 PM

गोरौल. रुसूलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रूसूलपुर कोरी गांव में एकमात्र पीने के पानी का स्रोत चापाकल पिछले तीन-चार माह से खराब पड़ा हुआ है. चापाकल खराब होने के कारण शिक्षक एवं बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ में मध्यान भोजन के समय तो और परेशानी होती है. बच्चे एवं शिक्षक अपने-अपने घर से पानी की बोतल लेकर विद्यालय आते हैं. विद्यालय के नव पदस्थापित प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग के जेई अनिल कुमार को फोन के माध्यम से विद्यालय का चापाकल खराब होने की सूचना कई बार दी गयी है. विद्यालय के खराब चापाकल को ठीक करवाने को लेकर गोरौल प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार एवं जिला पार्षद मनोज कुमार ने भी जेई को कई बार फोन किया है. इसके बावजूद आज तक विद्यालय का हैंड पंप ठीक नहीं करवाया गया है. इस संबंध में पीएचइडी के जेइ अनिल कुमार ने बताया कि चापाकल मरम्मत करने वाले संवेदक को बार-बार कहने पर भी वह बात नहीं मानता है. विभाग द्वारा विद्यालय को उपलब्ध करवाए गये हैंड पंप को सामान्य मिस्त्री नहीं बना पाते है. इसके कारण समस्या होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है