hajipur news. विद्यालय में छह माह से रात्रि प्रहरी का पद रिक्त

पटेढी बेलसर प्रखंड के उफरौल गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा का मामला

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 7, 2025 4:50 PM

पटेढी बेलसर. प्रखंड के उफरौल गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा में रात्रि प्रहरी का पद बीते छह माह से अधिक समय से रिक्त है. इससे विद्यालय में रखे उपकरणों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. जानकारी के अनुसार पूर्व में नियुक्त रात्रि प्रहरी किसी आपराधिक मामले में आरोपित हो गया था, जिसके बाद वह लगातार अनुपस्थित रहने लगा. इसे देखते हुए विद्यालय शिक्षा समिति ने उसे पद से हटा दिया. इसके बाद से अब तक इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हो सकी है. विद्यालय के द्वारा कई बार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर रिक्त पद की सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रधानाध्यापक प्रभु साह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को रात्रि प्रहरी का पद रिक्त होने के मामले में पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. जैसे ही विभाग से निर्देश प्राप्त होगा, वैसे ही रात्रि प्रहरी की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. विद्यालय में रात्रि प्रहरी नहीं रहने से रात के समय उपकरणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है. शिक्षकों ने विभाग से शीघ्र नाइट गार्ड की नियुक्ति की मांग की है. ताकि विद्यालय की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है