hajipur news. जमीन मालिक की सहमति के बिना मनरेगा से खोद दिया पोखर

राजापाकर दक्षिणी पंचायत का मामला, बेरूआ ग्राम निवासी राजीव कुमार ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिन्हा व थानाध्यक्ष को दिया आवेदन

By Shashi Kant Kumar | May 26, 2025 10:48 PM

राजापाकर. राजापाकर दक्षिणी पंचायत में बिना जमीन मालिक की सहमति के पोखर खुदवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जमीन मालिक ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

बेरूआ ग्राम निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र राजीव कुमार ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिन्हा एवं थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बताया है कि बिना सहमति के वार्ड चार के वार्ड सदस्य अमरनाथ सिंह ने अवैध रूप से मनरेगा योजना के तहत उनकी दो कट्ठे जमीन में अवैध रूप से मिट्टी खुदाई कर पोखर बनवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि वे गांव पर नहीं रहते हैं. इसी बीच आसपास के लोगों ने फोन किया तो जमीन कटा देखा. इस संबंध में जब जमीन मालिक ने बताया कि वार्ड पार्षद से पूछने पर बताया कि मनरेगा योजना से पैसा पास हो जाने के बाद उसको भरवा देंगे. जमीन पर रात्रि में जेसीबी से अवैध ढंग से खुदाई का आरोप है.

इस संबंध में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिंह से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन मिला है जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है जांच पदाधिकारी जांच का रिपोर्ट देंगे, उसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है