hajipur news. पटना एयरपोर्ट पर पकड़ाये युवक के घर पुलिस ने मारा छापा, पिता गिरफ्तार
सराय थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रबोधी गांव का है युवक, घर से पिस्टल, राइफल, पांच लाख रुपये बरामद
हाजीपुर. पटना एयरपोर्ट पर संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए युवक के घर पर पटना पुलिस ने सराय थाना पुलिस के सहयोग से छापा मारा. छापामारी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी राइफल और एक राइफल बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने उसके घर से पांच लाख रुपया बरामद किया गया.
बताया जाता है कि बीते 26 सितंबर को पटना एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक युवक को पटना हवाई एयरपोर्ट परिसर से संदिग्ध स्थित में पकड़ा गया था. युवक को पटना एयरपोर्ट परिसर में फर्जी पहचान पत्र पहन का घूमते हुए संदिग्ध हालत में पकड़ा गया था. पकड़े गये युवक की पहचान शिवम शर्मा उर्फ शिवम के रूप में हुई, जो सराय थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रबोधी गांव निवासी संतोष कुमार का पुत्र है. पकड़े गये युवक के पास से तलाशी के दौरान कई संदिग्ध समान भी बरामद किया गया था. जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. छानबीन के दौरान पटना व सराय थाने की पुलिस पकड़े गये आरोपित के घर पहुंच कर सघन छापेमारी की.सामान छिपाने का प्रयास कर रहा था आरोपित का पिता
इस दौरान आरोपित के पिता संतोष कुमार किसी सामान को छुपाने का प्रयास कर रहा था. जहां पुलिस ने घर में सघन छापेमारी कर घर में छिपाकर रखा गया एक पिस्टल, एक राइफल जैसा हथियार, एक देशी बंदूक एयर गन और पांच लाख दो हजार रुपये नकद बरामद किया गया. बरामद नगद ओर सामान के बारे में पुलिस ने जब संतोष से पूछताछ की तो कोई स्पष्ट जवाब नही दिया गया. जिसके बाद बरामद सामान और नगद के साथ आरोपित संतोष कुमार को गिरफ्तार कर सराय थाना लाया गया. पूछताछ के बाद सराय थाने में मामला दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
