आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस चौकस

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वैशाली पुलिस काफी चौकस दिख रही है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिले में अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग के साथ रात में हो रही पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का निर्देश दिया.

By DEEPAK MISHRA | October 10, 2025 10:11 PM

हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वैशाली पुलिस काफी चौकस दिख रही है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिले में अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग के साथ रात में हो रही पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान यातायात प्रभारी अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान दो दिनों में कुल तीन लाख 20 हजार रुपये का चालान काटा गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शहर के रामाशीष चौक, बीएसएनएल गोलंबर, महुआ मोड़, पुरानी गंडक पुल सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गयी. जांच के दौरान वाहन की डिक्की सहित अन्य जगहों की सघन तलाशी ली गयी. वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन चलाते कई वाहन चालकों को पकड़ा गया. इस संबंध में यातायात प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होते ही वाहनों की जांच की जा रही है. भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए अवैध हथियार, नकद और शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग जगहों पर पिछले दो दिनों में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल तीन लाख 20 हजार रुपये का चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है