hajipur news. पांच चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आठ अगस्त को राजापाकार थाना क्षेत्र छावनी टोला निवासी रविन्द्र सिंह के घर से टीवी, इन्वर्टर, बैट्री, गैस सिलेंडर सहित अन्य समान लेकर चोर फरार हो गये थे

By SHEKHAR SHUKLA | August 18, 2025 7:23 PM

हाजीपुर

. राजापाकर थाना क्षेत्र छावनी टोला स्थित एक घर में चोरी के आरोपी पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी के सामान भी बरामद किये गये. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बीते आठ अगस्त को राजापाकार थाना क्षेत्र छावनी टोला निवासी रविन्द्र सिंह के घर से टीवी, इन्वर्टर, बैट्री, गैस सिलेंडर सहित अन्य समान लेकर चोर फरार हो गये थे. घटना को लेकर गृहस्वामी ने राजापाकर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी व चोरी की सामान की बरामदगी को लेकर राजापकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम, चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान टीम मोबाइल सर्विंलास व अन्य तकनीकी आधार पर घटना में शामिल पांच चोरों को धर दबोचा. सभी को गिरफ्तार कर थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, पकड़े गये चोरों ने छावनी टोला स्थित एक घर में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पकड़े गये चोरों के निशानदेही पर घर से चोरी की गयी एक टीवी, एक इन्वर्टर, दो मोटरपम्प, एक बैट्री और एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया. पकड़े ये सभी चोर राजापाकर और बिदपुुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पकड़े गये चोरों से पूछताछ के बाद न्यायालय में में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार चोर अर्जुन सिंह और रितिक कुमार उर्फ बादल राजापाकर थाना क्षेत्र के छावनी टोला का रहने वाला बताया गया है. विपिन कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर गावं का, जितेंद्र कुमार उर्फ मटकु राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई गांव का रहने वाला बताया गया है. वहीं विनय राय बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. पकड़े चाेरों की इतिहास खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है