hajipur news. प्रदूषण रोकने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी : गौतम

केसीआई विद्यालय परिसर में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Shashi Kant Kumar | November 15, 2025 11:09 PM

राजापाकर. केसीआई विद्यालय परिसर में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वन पदाधिकारी कुमार गौतम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को वृक्ष वितरण किया. उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे लिए बहुत उपयोगी है. बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर केसीआई विद्यालय के प्राचार्य प्रीति सिंह ने वृक्ष के फायदे के संबंध में बताया. वही रेंजर कुमार गौतम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वन एवं पर्यावरण के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र राय ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निशुल्क पेड़ का वितरण किया. उनके प्रयास से मतदाता जागरुक होकर बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया. इस अवसर पर केसीआइ के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. वही महेंद्र राय ने पर्यावरण से संबंधित अनेक रैली निकालकर लोगों को निशुल्क वृक्ष का वितरण किया. इस कार्य के लिए हम सभी इनकी कार्य की सराहना करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है