शहर में लगे भीषण जाम में घंटों फंसे रहे लोग
शहर में जाम की समस्या ने लोगों को फिर रुलाया. सोमवार को शहर में लगे भीषण जाम से पूरा शहर कराह उठा. शहर के राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, गांधी चौक यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, बुद्ध मूर्ति चौक और अस्पताल रोड तक, हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था
हाजीपुर. शहर में जाम की समस्या ने लोगों को फिर रुलाया. सोमवार को शहर में लगे भीषण जाम से पूरा शहर कराह उठा. शहर के राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, गांधी चौक यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, बुद्ध मूर्ति चौक और अस्पताल रोड तक, हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था. राजेंद्र चौक से सुभाष चौक एवं राजेंद्र चौक से लेकर गांधी चौक के बीच जाम इस कदर लगा की लोगों को पैदल चलना मुश्किल था. राजेंद्र चौक से सुभाष चौक की दस मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग गया. राजेंद्र चौक से सुभाष चौक के बीच लगी जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान जाम की भयावता को देख मूकदर्शक बने रहे. जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि नगर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम ने उन्हें परेशान कर रखा है. वे अपने गंतव्य तक घर से जब निकलते हैं, तो उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए घंटों सड़क पर वाहनों की गुत्थम-गुत्थी के बीच मशक्कत करनी पड़ती है. लोगो का कहना था कि जाम का सामना करना अब हाजीपुर शहर के लोगों की नियति बन चुकी है. सड़क का अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से लगता है जाम जाम का प्रमुख कारण सड़क के दोनों किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. शहर में सड़कों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. दुकानदार अपनी सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. खरीदारी करने आये लोग अपनी-अपनी चारपहिया व दोपहिया वाहनों को सड़कों के दोनों किनारे लगा देते हैं. वहीं यदि चार पहिया वाहन गुदरी रोड, सुभाष चौक या गांधी चौक पर में प्रवेश कर जाय तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से शहर के अस्पताल रोड में एवं कचहरी रोड में मोटरसाइकिल स्टैंड का निर्माण कराया गया है. मगर दोनों स्टैंडों में अतिक्रमण होने से वाहन नहीं लगते हैं. इससे लोगों को अपने वाहनों को रोड पर ही लगा कर बाजार से खरीदारी करनी पड़ती है. शहर में सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. लुंज-पुंज ट्रैफिक व्यवस्था इस मर्ज को और बढ़ा देती है.मगर इस दिशा में जिला प्रशासन का कोई ध्यान है न ही नगर परिषद ही की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है. वाहन पार्किंग नहीं होने से लग रही है जाम शहर में जिस तरह से वाहनों कि संख्या बढ़ती जा रही है. उससे शहर में यातायात व्यवस्था पर काफी असर पर रहा है. वाहनों के पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के चौक-चौराहों पर जिस प्रकार से वाहन खड़े किये जाते हैं उससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर में किसी भी स्थानों पर वाहनों के पार्किंग कि सुविधा नहीं है. त्योहारों के दिन में शहर की स्थिति और भी खराब हो जाती है. एक तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. वहीं दूसरी ओर ठेले-खोमचे वालों का सड़क पर कब्जा रहता है. जिसके कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. चौराहों पर की गयी है ट्रैफिक पुलिस की तैनाती शहर में लगने वाली जाम से निबटने के लिए सभी चौक-चौराहे पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गयी है. पूरा प्रयास किया जाता है कि जाम न लगे. लेन ड्राइविंग की समझ नहीं होने के कारण वाहन चालक सड़क पर मनमानी करते है. इससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर शहर में वाहन पार्किंग नहीं होने से भी शहर में जाम की समस्या होती है. अजय मिश्रा, यातायात प्रभारी, हाजीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
