hajipur news. उमस भरी गर्मी से चर्म रोग के शिकार हो रहे लोग

लोगों में फोड़े-फुंसी, त्वचा में कालापन, दाद, खुजली आदि त्वचा से संबंधित रोग तेजी से फैल रहा है

By Shashi Kant Kumar | June 26, 2025 10:47 PM

हाजीपुर. उमस भरी गर्मी के कारण इन दिनों चर्म रोग की शिकायत बढ़ गयी है. लोगों में फोड़े-फुंसी, त्वचा में कालापन, दाद, खुजली आदि त्वचा से संबंधित रोग तेजी से फैल रहा है. गर्मी, उमस और तेज धूप के कारण लोगों के चेहरे झुलस रहे हैं तथा चेहरे पर लाल धब्बे निकल रहे हैं. हल्की बारिश होने के बाद उमस बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं. सरकारी अस्पतालों के साथ निजी क्लिनिक में भी चर्म रोग से परेशान मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे मौसम में सबको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी तकलीफ दे सकती है. कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. सूरज की पराबैंगनी किरणें इन दिनों आसमान से कहर बरपा रही हैं. कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए तेज धूप काफी हानिकारक है. इससे त्वचा पर अनेक प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं. वहीं, वायरल संक्रमण में चिकनपॉक्स का भी खतरा बढ़ जाता है.

पसीने और धूल से त्वचा हो जाता है काला

पिछले कई महीनों से सूरज की तल्खी बढ़ी हुई है. वहीं बारिश नहीं होने के कारण उमस भी काफी है. तेज धूप में घर से बाहर निकलने पर त्वचा झुलसने लगती है. शरीर के पसीने और सड़कों पर उड़ने वाली धूल के कारण त्वचा का रंग काला होने लगता है. अस्पतालों में चर्म रोग के डॉक्टरों के पास फोड़े-फुंसी, फंगल इन्फेक्शन, पैर की अंगुलियों में छाले, दाद, खुजली आदि से परेशान लोग पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार का कहना है कि वातावरण में गर्मी बढ़ने, उमस और तेज धूप के कारण ये बीमारियां हो रही हैं. आजकल जिस तरह का मौसम बना हुआ है और तेज धूप हो रही है, उसमें त्वचा की बैक्टीरियल फंगल और वायरल बीमारियां अधिक होती हैं. इस मौसम में बीमारियों से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

इधर, नगर में इन दिनों उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान दिख रहा है. गर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. अस्पतालों में गर्मी जनित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में इस मौसम में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर मरीज भीषण गर्मी की वजह से बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में मरीजों को इलाज के साथ ही गर्मी से बचने की सलाह भी दे रहे हैं.

धूप में अनावश्यक ने निकलें

चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ने कहा कि तेज धूप होने पर अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें. आवश्यकता पड़ने पर यदि घर से बाहर निकलना पड़े तो अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगाकर तथा चेहरे को ढंक कर निकलें. पसीना निकलने पर फौरन कहीं रुक जायें और हवा में बैठने की कोशिश करें. धूप में गर्म हो चुके पानी से नहाने से बचें और पूरी बांह के कपड़े पहनें. सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनें और कपड़े का रंग हल्का या सफेद हो तो बेहतर है. जितना हो सके अधिक से अधिक पानी का सेवन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है